Maharajganj

Maharajgnj : घुघली सीएचसी पर पीएम सुरक्षित मातृत्व दिवस का निरीक्षण, 65 गर्भवती हुईं पंजीकृत

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घुघली पर बुधवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश यादव एवं डॉ. वीर विक्रम सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अब तक कुल 65 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण हो चुका था, जिन्हें आवश्यक जांच एवं उपचार की सेवाएं प्रदान की जा रही थीं। नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा के लिए भी अधिकारियों ने निर्देश दिए। इस अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. वीवी सिंह, चिकित्साधीक्षक डॉ. अमित बिक्रम सिंह एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश चौरसिया द्वारा परिसर में पौधरोपण किया गया। इसके बाद टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया घुघली का निरीक्षण किया, जहां ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस तथा बाल स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन किया गया था। निरीक्षण के दौरान आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर विटामिन-ए की खुराक से आच्छादित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल